¡Sorpréndeme!

Kolkata Doctor Case: कोलकाता में डॉक्टर से दुष्कर्म, Postmortem Report ने खोले राज | वनइंडिया हिंदी

2024-08-15 91 Dailymotion

Kolkata Doctor Case: कोलकाता में लेडी डॉक्टर (Lady doctor case) के साथ दुष्कर्म और जान लेने के मामले में पूरे देश में उबाल है। कोलकाता से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन हो रहे हैं और इस मामले में एक करके जो खुलासे हो रहे हैं उसपर सबकी नजर बनी हुई हाँ. पर अब जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है उसे सुनकर आपके पैरों तलें जमीन (Kolkata police) खिसक जाएगी। इस खुलासे ने पूरी थ्योरी को ही पलट दिया है। जहां (Doctor on postmortem report) अब तक ये माना जा रहा था कि आरोपी ने बड़े हाँ दर्दनाक तरीके से अंजाम दिया है तो वहीं खुलासा हुआ है कि इसमें आरोपी और भी हो सकते है क्योंकि इस तरह अंजाम देना केवल एक आदमी का काम नहीं।


#kolkatadoctorcase #Doctoronpostmortenreport #doctorstrike #mamatabanerjee #kolkata #congress #doctorsprotest #rgkarHospita
~HT.178~PR.85~ED.276~GR.124~